ट्रंप का इस्लामी आतंकवाद को परास्त करने का काम नहीं रुकेगा

ट्रंप का इस्लामी आतंकवाद को परास्त करने का काम नहीं रुकेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'कट्टर इस्लामिक आतंकवाद' के खात्मे की दिशा में लगातार काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि अमेरिकियों की जान-माल की सुरक्षा उनका पहला दायित्व है।

ट्रंप ने एक सभा की तस्वीर के साथ ट्वीट लगातार चार ट्वीट किए। इनमें उन्होंने आतंकवाद से लेकर घरेलू राजनीति पर टिप्पणियां कीं। हम अमेरिकियों की जान की रक्षा करने से कभी नहीं हिचकेंगे और हम कट्टर इस्लामी आतंकवाद को हराने का काम कभी नहीं छोड़ेंगे।'

ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट का नारा दोहराते हुए कहा कि सालों से दूसरे देशों के पुननिर्माण के बाद हम आखिरकार अपना राष्ट्र का पुननिर्माण कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'आखिर हमने अमेरिकी फर्स्ट को तरजीह दी है।' ट्रंप ने अपने ट्वीट्स में विपक्षी दल डेमोक्रेट्स को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने लिखा, 'डेमोक्रेट्स अब ऊंची दर वाले टैक्स, बढ़े अपराध, खुली सीमाओं, समाजवाद और बेलगाम भ्रष्टाचार की पार्टी बन गई है। रिपब्लिकन पार्टी अमेरिकी कामगारों, अमेरिकी परिवारों और अमेरिकी सपनों की पार्टी है।'

Leave a comment