ट्रम्प इंडिया टूर- भारत दौरे पर कश्मीर की बात नहीं करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

ट्रम्प इंडिया टूर- भारत दौरे पर कश्मीर की बात नहीं करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  21 से 24 फरवरी तक भारत दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि भारत दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप जम्मू कश्मीर के मसले का जिक्र नहीं करेंगे।

अमेरिकी सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक वाशिंगटन भारत की संप्रभूता का सम्मान करता है, इसलिए जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेगा। ट्रंप की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप के साथ अमेरिकी वाणिज्य सचिव भी साथ आ सकते हैं।

यहां आपको याद दिला दें कि अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मसला है। भारत दूसरे देशों के आंतरिक मसलों में कोई दिलचस्पी नहीं लेता है, इसलिए वह दूसरों से भी यही उम्मीद करता है। पीएम मोदी ने अमेरिका जाकर यह बयान ऐसे वक्त में दिया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक पीएम इमरान खान से मुलाकात के बाद कहा था कि पीएम मोदी उनसे जम्मू कश्मीर के मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की थी। हालांकि बाद में भारत के ऐतराज के बाद अमेरिका ने ट्रंप के इस बयान को वापस ले लिया था।

Leave a comment