ट्रंप ने भारत पाक के रिश्तों पर किया दावा

ट्रंप ने भारत पाक के रिश्तों पर किया दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान में दो सप्ताह पहले के मुकाबले में तनाव काफी कम हुआ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर दोनों देश चाहें तो वे मदद के लिए भी तैयार हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का ऑफर एक बार फिर से दोहराया है। दरअसल वाशिंगटन में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच दो सप्ताह पहले जिस तरह की कटुता देखने को मिली थी उसमें अब कमी आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि वे किसी तरह की मध्यस्थता या मदद तभी करेंगे जब दोनों ही देश इसके लिए राजी हो जाएंगे।

आपको बता दें कि जी-7 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ये पहली बार है जब भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कोई प्रतिक्रिया दी है। दोनों नेताओं के बीच फ्रांस के बिआरित्ज शहर में मुलाकात हुई थी।

 

Leave a comment