Indian Illegal Immigrants In America: अमेरिका में ट्रम्प सरकार ने अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने की प्रोसेस तेज कर दी है। इसी क्रम में भारतीय अवैध अप्रवासियों को भी डिपोर्ट किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सोमवार को US एयरफोर्स का C-17ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट अवैध अप्रवासियों को लेकर भारत में अमृतसर के लिए उड़ान भर चुका है।इस एयरक्राफ्ट में 205लोग सवार हैं। इन सभी की पहचान कर ली गई है। इस पूरी प्रकिया में भारत भी शामिल रहा। विमान को भारत पहुंचने में कम से कम 24घंटे लगेंगे। विमान के उड़ान भरने का समय भी नहीं बताया।
दरअसल, ट्रम्प ने अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन करने का वादा किया था। इसके बाद इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इन्फोर्समेंट (ICE) ने 15लाख अवैध अप्रवासियों की लिस्ट तैयार की, जिसमें 18,000भारतीय भी हैं।
ट्रम्प के पहले 11 दिन में 1700 अवैध अप्रवासी भारतीय हिरासत में
ट्रम्प के सत्ता संभालने के पहले 11दिन में ही 25हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासी हिरासत में लिए गए। ट्रम्प की आइस टीम (इमिग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट) ने 12राज्यों में छापे मारे।रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर छापे की कार्रवाई रिपब्लिकन राज्यों में हुई हैं। इनमें 1700अवैध अप्रवासी भारतीयों को हिरासत में लिया गया।इस दौरान मेक्सिको बॉर्डर से घुसपैठ की घटनाएं 94% तक घटी हैं। बाइडेन के कार्यकाल में इस साल 1 जनवरी से 19 जनवरी के बीच हर दिन घुसपैठ की औसतन 2087 घटनाएं हुईं जबकि ट्रम्प के सत्ता संभालने के बाद 20 जनवरी से 31 जनवरी तक यह आंकड़ा 126 पर आ गया।
Leave a comment