UP: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत, पुलिस के छुटे पसीने

UP: दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत, पुलिस के छुटे पसीने

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल ये हादसा तेज रफ्तार ट्रक के अचानक अनियंत्रित होने से हुआ जिसने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। हादसे होने के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को घेराबंदी कर के गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही मृत युवकों का शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें, ये हादसा संडीला कोतवाली क्षेत्र के नानकखेड़ा गांव के पास की है। जिसमें सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं बेकाबू ट्रक को रोकने के लिए पुलिस टीम ने रोड पर जेसीबी लगाई गई, लेकिन ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी, कि वह जेसीबी को भी टक्कर मारकर आगे भाग गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने गौसगंज मार्ग पर तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रक को पकड़ा लिया। अपको बता दे, तीनों बाइक सवार मृतक मजदूरी करते थे और मजदूरी करके अपने घर वापस जा रहे थे, तभी ट्रक ने टक्कर मार दी।

क्या कहती है पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है वहीं तेज रफ्तार से भाग रहे ट्रक को रोकने के लिए पुलिस टीम द्वारा सड़क पर जेसीबी लगाई गई थी, लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जेसीबी को भी टक्कर मार दी और आगे भाग गया। ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है और सुचना के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a comment