पड़ोसी से परेशान होकर भाईजान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

पड़ोसी से परेशान होकर भाईजान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान अब एक बार फिर खबरों में छा गए है। बता दें कि सलमान खान अपने पड़ोसी से परेशान होकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सलमान खान के वकील ने अपने पनवेल फार्महाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंच गए हैं। सलमान खान ने अपन पड़ोसी को लेकर कहा कि केतन द्वारा उनके बारे में शेयर किया गया वीडियो न सिर्फ मानहानिकारक है बल्कि साम्द्रायिक रूप से भड़काने वाला भी है।

सलमान के वकील ने बताया है कि वीडियो में केतन ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की है। बता दें कि सलमान खान ने सेशन कोर्ट के मार्च 2022के आदेश को चुनौती देते हुए यह अपील दायर की है। सलमान खान के वकीन ने कहा कि कक्कड़ ने सलमान खान की तुलना बाबर और औरंगजेब से की। उन्होंने (कक्कड़ ने) कहा कि अयोध्या में मंदिर बनने में 500वर्षों का समय लगा और यहां सलमान खान एक गणेश मंदिर को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।

इन वीडियो को लाखों लोगों ने देखा, जिन्होंने इसके बाद सलमान खान के खिलाफ अपनी टिप्पणी पोस्ट की। यह स्पष्ट रूप से सलमान के खिलाफ दर्शकों को भड़काना है। वीडियो ने हर चीज को साम्प्रदायिक रंग दे दिया और इसे हिंदू बनाम मुस्लिम बना दिया।वहीं इस मामले में कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि खान का अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से संबंध है। कक्कड़ ने कहा कि सलमान अपने फार्महाउस से मादक पदार्थों की तस्करी, मानव अंगों की तस्करी और बच्चों की तस्करी का धंधा कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल केतन कक्कड़ ने सलमान खान के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की गई थी। जिसके बाद सलमान खान ने मुकदमा दर्ज करवाया था। सलमान खान ने अदालत से कक्कड़ को मानहानिकारक वीडियो हटाने और आगे इस तरह की टिप्पणी करने से रोकने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया था। वहीं जब दीवानी अदालत ने जब ऐसा कोई आदेश जारी करने से इनकार कर दिया, तब सलमान ने उच्च न्यायालय का रुख किया।

Leave a comment