ट्रेन लेट हुई तो मिलेगा फ्री में भोजन, जानें कौन-कौन सी ट्रेन है शामिल

ट्रेन लेट हुई तो मिलेगा फ्री में भोजन, जानें कौन-कौन सी ट्रेन है शामिल

नई दिल्ली:  देश की लाइफलाइन कहीं जाने वाली रेल में आप सभी ने कभी न कभी तो सफर किया ही होगा। लोकल से लेकर लग्जरी ट्रेनों तक का सफर लोगों के लिए हमेशा से किफायती होता है। रेल विभाग ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुई कुछ लग्जरी ट्रेने भी चलाई जाती हैं, जैसे राजधानी, दुरंतो और भी ट्रेनो के नाम इसमें शामिल हैं।

लोगे का सफर ऐसे ही सुविधाजनक बना रहे इसके लिए रेलवे विभाग हर साल करोड़ो रुपये भी खर्च करती है। ट्रेन में खाना, पीने से लेकर आपने यात्रीयों को सभी सुविधाएं देती है। लेकिन इसी के बीच यात्री की सबसे वड़ी समस्या है, ट्रेन का लेट होना। जिससे लोगों को खाने पीने जैसी सुविधाओ से गुजरना पड़ता है और उनका टाइम भी ज्यादा लगता है। ट्रेन लेट होने की वजह से लोगों को खाने पीने की समस्या से भी गुजरना पड़ता है। आपकों बता दे अब ट्रेन अपने यात्रीयों के लिए फ्री खाने की सुविधा ला रही है। जिसमें अगर ट्रेन लेट हुई तो आपको रेलवे की तरफ से खाने की फ्री सुविधा दी जाएगी। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर IRCTC की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्का भोजन दिया जाता है।

कब मिलती है ये सुविधा?

IRCTC के नियमों के मुताबिक, अगर ट्रेन दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है, तभी फ्री मील की सुविधा दी जाएगी। IRCTC की ओर से लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट दिए जाते है। या फिर 7 पूड़ी, मिक्सवेज-आलू भाजी, अचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट मिलता है। इसके साथ ही यात्रियों को नाश्तेो में चाय या कॉफी तथा दो बिस्किट दिया जाता है। जबकि शाम के नाश्तेक में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन-व्हाइट) एक बटर चिपलेट के साथ दिया जाता है। ये सुविधा केवल एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों के लिए ही है। यानी अगर आप शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a comment