Indian Squad In Champions Trophy: बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में भारत की शर्मनाक हार के बाद BCCI टीम इंडिया में कई बड़े सुधार कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार के बाद टीम इंडिया और खिलाड़ियों के चयन पर BCCI को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसको लेकर BCCI ने टीम मैनेजमेंट में शामिल कई बड़े चेहरों को तलब भी किया है और उनसे सवाल जवाब भी किए जा रहे हैं। लेकिन बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैपियन ट्रॉफी के लिए अभी टीम इंडिया का स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। जानकारी का अनुसार, स्क्वॉड की घोषणा में देरी का मुख्य कारण अच्छे खिलाड़ियों का चयन बताया जा रहा है।
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। दुबई में स्पिनरों का बोलबाला रहा है। ऐसे में टीम इंडिया में कई स्पिनरों के नाम पर विचार चल रहा है। क्योंकि इस लिस्ट में तीन बड़े स्पीनर शामिल हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 में किसे शामिल किया जाए, वो BCCI के लिए काफी कठिन हो रहा है। बता दें, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव वो तीन स्पीनर गेंदबाज हैं, जिसमें सिर्फ दो को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा लेंगे।
किन दो नामों को मिलेगा मौका!
जानकारी के अनुसार, दुबई की पिच पर स्पिनरों का बोलबाला रहा है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ती है वैसे-वैसे पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने लगती है। दुबई के पिच पर सबसे अधिक विकेट पाकिस्तान के पूर्व स्पीन गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने ली है। ऐसे में अगले महीने से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की तिकड़ी विरोधियों को धवस्त करने की पूरी काबिलियत रखते हैं। लेकिन दिक्कत ये आ रही है कि प्लेइंग 11 में सिर्फ दो स्पिनरों को ही खिलाया जाना है।
माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है। क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। जडेजा ने तो कई बार मध्य क्रम में आकर अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच को जीताया भी है। T20 में जडेजा का स्ट्राइक रेट रहा है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी पिछले कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो निचले और मध्यम क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण टी20 विश्व कप का फाइनल है।
कुलदीप के खेलने पर संशय
दरअसल, कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल हो गए थे। उसके बाद वो लगातार रिहैब में है। अभी तक की जानकारी के अनुसार कुलदीप पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। यही कारण है कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, यह जरुर है कि कुलदीप यादव को स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा। और हो सकता है कि सीरीज के बीच में भी कुलदीप यादव खेलते दिखाई दे सकते हैं।
Leave a comment