आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम

आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम

सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद टमाटर की महंगाई थम नहीं रही है। देश की राजधानी दिल्ली में फिर टमाटर के दाम में वृद्धि दर्ज की गई।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो तक चला गया है, जबकि खुदरा भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। कारोबारियों ने बताया कि टमाटर की आपूर्ति कम होने की वजह से इसके दाम में वृद्धि हो रही है।

प्याज के बाद अब टमाटर की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने मदर डेयरी के सफल आउटलेट से सस्ती दरों पर टमाटर प्यूरी मुहैया कराने का फैसला किया, किन्तु फिर भी टमाटर के दाम में हो रही वृद्धि पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

सरकार ने सफल के आउटलेट पर 25 रुपये में 200 ग्राम टमाटर प्यूरी का पैक मुहैया कराया है, जोकि 800 ग्राम टमाटर के बराबर है। टमाटर प्यूरी का इससे बड़ा 825 ग्राम के एक पैक 85 रुपये में बिकता है, जो 2.5 किलो टमाटर के बराबर है।

दिल्ली की कृषि उत्पाद बाजार समिति एपीएमसी की कीमत सूची के मुताबिक, दिल्ली में टमाटर का थोक भाव 16-50 रुपये प्रति किलो चल रहा था, जबकि एक दिन पहले आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव 12-46 रुपये प्रति किलो था। थोक भाव में चार रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है।

Leave a comment