इमरान खान को बताया बड़ा भाई, बोले- पाकिस्तान से मुझे बहुत प्यार मिला- नवजोत सिंह सिद्धू

इमरान खान को बताया बड़ा भाई, बोले- पाकिस्तान से मुझे बहुत प्यार मिला- नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्लीकांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पार करते हुए करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के दर्शन करने के लिए पहुंचे|, जहां उनका धूमधाम से स्वागत किया गया| पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं|नवजोत सिंह सिद्धू आज (शनिवार को) पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पहुंचे. वहां पहुंचकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई के जैसे हैं|

वीडियो में करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए। करतारपुर के सीईओ ने सिद्धू का स्वागत करते हुए उन्हें फूलों की माला पहनाई। उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से आपका स्वागत करता हूं।' इस पर सिद्धू ने कहा, 'मैं आपका बहुत आभारी हूं। इमरान खान मेरा बड़ा भाई है। उसने मुझे बहुत प्यार दिया है।' पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धू पहले भी पाकिस्तान जाकर विवादों में घिर चुके हैं। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा के गले लगने के चलते उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

मालूम हो कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की दोनों देशों के बीच सिख तीर्थ स्थल करतारपुर साहिब का कॉरिडोर खोलने में उनकी भूमिका की तारीफ की थी|इमरान खान और सिद्धू के बीच संबंध 2018में तब सुर्खियों में आए थे जब सिद्धू पाकिस्तान के पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे|

Leave a comment