टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिला ग्यारहवां पदक, प्रवीण कुमार ने रजत पदक किया अपने नाम

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिला ग्यारहवां पदक, प्रवीण कुमार ने रजत पदक किया अपने नाम

नई दिल्ली: टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. प्रवीण कुमार ने पुरुषों की हाई जंप (T64) के फाइनल मुकाबले में रजत पदक अपने नाम किया है. इसके साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अबतक कुल ग्यारह पदक अपने नाम किए है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रवीण कुमार को रजत पदक जीतने पर बधाई दी है.

पुरुष हाई जंप में रजत पदक विजेता प्रवीण कुमारने कहा कि मेडल जीतकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है,मैं अपने कोच(डॉ. सत्यपाल सिंह) को धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्होंने मुझे अब तक सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे बहुत प्रेरणा दी है और मैं अपने परिवार, SAI और PCI को भी धन्यवाद करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण कुमार बधाई देते हुए कहा कि पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है. उन्होंने कहा कि यह पदक उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है. उसे बधाई दी है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा कि भारत के खाते में एक और मेडल आया है. उन्होंने कहा कि प्रवीण कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि अब भारत पैरा एथलेटिक्स में हाई जंप और जैवलिन के लिए जाना जाएगा. प्रवीण कुमार को बहुत-बहुत बधाई दी है.

Leave a comment