Tokyo Paralympics: भारत के लिए आज का दिन रहा गोल्डन-डे, प्रमोद भगत ने हासिल किया स्वर्ण पदक, मनोज सरकार का कांस्य पदक पर कब्जा

Tokyo Paralympics:  भारत के लिए आज का दिन रहा गोल्डन-डे, प्रमोद भगत ने हासिल किया स्वर्ण पदक, मनोज सरकार का कांस्य पदक पर कब्जा

नई दिल्ली:  टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. शानिवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के गोल्डन रहा है. भारत आज दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए है. भारत के प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं मनोज सरकार ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 में कांस्य पदक पर कब्जा किया है.

दोनों खिलाडियों को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रमोद भगत ने पूरे देश का दिल जीत लिया है. वह एक चैंपियन हैं, जिनकी सफलता लाखों लोगों को प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया है. उन्हें बैडमिंटन में गोल्ड जीतने के लिए बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं पीएम मोदी ने कांस्य पदक जीतने पर मनोज सरकार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में प्रतिष्ठित कांस्य पदक स्वदेश लाने के लिए उन्हें बधाई. आने वाले समय के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा कि मैं प्रमोद भगत और मनोज सरकार को हार्दिक बधाई देती हूं और उनके कोच को भी बहुत बधाई देती हूं. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा रहा है. एक साथ दो स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक मिले हैं.

 

Leave a comment