Tokyo Olympic 2020 Postponed: खेलों के महाकुंभ पर कोरोना का ‘ब्रेक’, एक साल के लिए टला ओलंपिक

Tokyo Olympic 2020 Postponed: खेलों के महाकुंभ पर कोरोना का ‘ब्रेक’, एक साल के लिए टला ओलंपिक

नई दिल्ली: धरती से आसमान, एशिया से यूरोप और अब पूरी दुनिया में ऐसी कोई चीज अछूती नहीं रह गई है. जिस पर कोरोना नाम का कोई ब्रेक नहीं लगा हो.  कोरोना ने धीरे-धीरे पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब कोरोना का कहर खेलों के महाकुंभ ओलंपिक पर टूटा है. जिसे एक साल के लिए टाल दिया है. यह ओलंपिक जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होना था. न्यूजीलैंड, कनाडा और अमेरिका के दबाव के आगे ऐसा फैसला लिया गया है. बता दें कि इन देशों ने अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक में भेजने से मना कर दिया था.

ओलंपिक पर एक साल का ब्रेक लगने के बाद बहुत से खिलाड़ियों का सपना टूटा है. ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होना था. अब ओलंपिक का आयोजन साल 2021 में होगा. कोविड-19 के कारण विश्वभर में अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने टोक्यो ओलंपिक टालने का ऐलान किया. आबे ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) अध्यक्ष थामस बाक के साथ बातचीत में टोक्यो ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित करने की पेशकश करेंगे. ओलंपिक को साल 2021 में कराएंगे.

बता दें कि कोरोना से विश्वभर में क्रिकेट सीरीज भी रद्द हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप पर भी कोरोना का प्रभाव पड़ सकता है. देश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिससे 10 लोग अपनी जान गंवा बैठे है और करीब 540 के करीब संक्रमित है. देश की सभी सरकारें कोरोना को लेकर पूरी तरह से संजीदा नजर आ रही है.

 

Leave a comment