TOKYO OLYMPIC: भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम का धमाकेदार आगाज, इस खिलाड़ी को हराकर बनाई अगले दौर में जगह, पढ़िए पूरी ख़बर

TOKYO OLYMPIC: भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम का धमाकेदार आगाज, इस खिलाड़ी को हराकर बनाई अगले दौर में जगह, पढ़िए पूरी ख़बर

मुक्केबाजी में भारत का शानदार आगाज...

मैरीकॉम ने पहला राउंड जीतकर बनाई अगले राउंड में जगह

अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा

भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने टोक्यो ओलंपिक का धमाकेबाज आगाज किया है. मैरीकॉम ने रविवार को 51 किलो फ्लाइवेट कैटेगरी के राउंड-32 के मुकाबले में डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई है...अब मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा. वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी, जो 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं. 

मुक्केबाजी मुकाबले के शुरुआती दो रांउड में मैरीकॉम ने थोड़ा डिफेंसिव होकर खेलना उचित समझा और जरूरत के मुताबिक ही पंच बरसाए. दूसरी ओर, गार्सिया ने आक्रामक बॉक्सिंग जारी रखी. जिसके बाद उसका खामियाजा भुगतना पड़ा. इस मैच के दौरान कई बार रेफरी को कुछ मौकों पर अलग करने के लिए कहना पड़ा. बाद में खेल शुरू हुआ.

तीसरे राउंड के खेल में मैरीकॉम आक्रामक होकर खेली और जमकर पंच बरसाए. डोमिनिकन मुक्केबाज ने भी हमले की कोशिश की, लेकिन यह मुकाबला जीतने के लिए पर्याप्त नहीं था. चार जजों ने मैरीकॉम के प्रदर्शन को बेहतर बताया, वहीं केवल दूसरे जज ने गार्सिया के पक्ष में फैसला दिया. गार्सिया पैन अमेरिकी खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं. मैरीकॉम को पहले जज ने 30, दूसरे ने 28, तीसरे ने 29, चौथे ने 30 और पांचवें जज ने 29 अंक दिए. वहीं, गार्सिया को पहले जज ने 27, दूसरे ने 29, तीसरे ने 28 और चौथे ने 27 अंक दिए. इससे पहले शनिवार को मीराबाई चानू ने सिल्वर जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

 

Leave a comment