टोक्यो ओलंपिक गेम्स आज हुआ शुरू, 126 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक गेम्स आज हुआ शुरू, 126 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 नई दिल्ली: आज से टोक्यो ओलंपिक गेम्स कीआखिरकार शुरूआत हो चुकी है. भारत के सभी खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तैयारी के साथ इस महाप्रतियोगिता के मैदान में उतर चुके है. आज शाम इसकी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है. जिसे कोरोना को देखते हुए सामान्य तौर पर ही आयोजित किया गया है. कोरोना के  कारण एक साल की देरी से शुरू हुआ ओलंपिक गेम में भारत के 126 खिलाड़ी हिस्सा लिया है. बता दे कि ये खिलाड़ी 18 खेलों की 69 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे.

इस बार भारत ओलंपिक में निशानेबाजी में, मुक्केबाजी में, कुश्ती में, तीरंदाजी में और भारोत्तोलन में अधिक पद जीतने की उम्मीद है. इसके साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत बैडमिंटन, कुश्ती, मुक्केबाजी और निशानेबाजी में मेडल हासिल करेगा और इस ओलंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा.

भारत पहली बार एक साथ इतने अधिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहा है. भारत को अपने खिलाड़ियों से इस साल बड़ी उम्मीदे हैं. वहीं ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक भारत ने कुल 28 मेडल जीते है. भारत के 119 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे. भारत पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में खिलाड़ीयों का दल हिस्सा ले रहा है. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा.  

बता दे कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 205 देशों से 11 हजार एथलीट जापान पहुंचे हैं. 17 दिनों तक यहां 33 अलग-अलग खेलों के 339 इवेंट्स होंगे.

 

Leave a comment