Surgical strike: आज ही के दिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर किया था हमला, जानें उस रात क्या कुछ हुआ था

Surgical strike: आज ही के दिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर किया था हमला, जानें उस रात क्या कुछ हुआ था

नई दिल्ली: भारत ने आज ही के दिन यानि 28 सितंबर भारतीय सेना ने आंतकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था. वहीं हिन्दुस्तान आज के दिन को सिर्जिकल स्ट्राइक की चौथी वर्षगांठ के रूप में मना रहा है. आज ही के दिन यानि 28 सितंबर 2016 को भारतीय सैनिकों ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस हमले में 50 आतंकी के मारे जाने गए थे. इसके बाद पूरे देश में 28 सिंतबर को सिर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाया जाने लगा.

आपको बता दें कि 18 सितंबर 2016 को आतंकवादियों ने उरी सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों पर हमला कर दिया था. इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवानों की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल था. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्ज वाले कश्मीर में 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक किया. भारतीय सेना के इस हमले में 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए. वहीं इस हमले में भारतीय सेना के जवान हमला का सुरक्षित वापस आ गए. यह हमला पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के देखरेख में हमला किया गया.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात क्रार्यक्रम में कहा था कि चार साल पहले, इस समय के दौरान, दुनिया ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हमारे सैनिकों के साहस, बहादुरी और पराक्रम को देखा। हमारे बहादुर सैनिकों का बस एक ही मिशन और लक्ष्य था. इसके साथ ही किसी भी कीमत पर 'भारत माता की जय' और सम्मान की रक्षा करना.

Leave a comment