आज तेजस एक्‍सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी

आज तेजस एक्‍सप्रेस को दिखाई जाएगी हरी झंडी

लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के सफल संचालन के बाद आज यानी 17 जनवरी से अहमदाबाद-मुंबई के बीच तेजस ट्रेन की शुरुआत होगी।

तेजस ट्रेन के शुभारंभ के लिए अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी हैं। ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से मुंबई के लिए रवाना होगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल और सीएम विजय रुपाणी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कॉर्पोरेट ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलेगी और इसमें मुसाफिरों की सेवा में ट्रेन होस्टेस भी मौजूद रहेंगी।

इस तरह रेल यात्रियों को ट्रेनों में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करके रेल यात्रियों के समग्र यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में यह रेल मंत्रालय का एक और कदम होगा। यह ट्रेन संख्यार 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। केवल गुरुवार को यह नहीं चलाई जाएगी, ताकि इसका रखरखाव किया जा सके।

बता दें कि इस ट्रेन के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी रेलवे आरक्षण काउंटरों पर इसकी कोई बुकिंग नहीं होगी। यात्री आईआरसीटीसी अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी इस ट्रेन की टिकट बुक करवा सकते हैं।

Leave a comment