आज PM मोदी का असम दौरा

आज PM मोदी का असम दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में हस्ताक्षरित बोडो समझौते को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज असम के कोकराझार का दौरा करेंगे।

पीएम मोदी इस मौके पर एक जनसभा को भी ओयोजित करेंगे। बीटीएडी (बोडोलैंड टेरिटोरियल एरिया डिस्ट्रिक्स) जिलों -कोकराझार, बक्सा, उदलगुड़ी और चिरांग और पूरे असम के 4,00,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें राज्य के जातीय समूहों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल है। कोकराझार में लोगों ने इस खुशी में हजारों दिए जलाए हैं। कोकरझार में जलाए गए दीयों का विडियो ट्वीट करते हुए असम के सीएम हेमंत विस्वा सरमा ने कहा कि कोकरझार 7000 दीयों के साथ पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, 'मैं असम में दौरे को लेकर उत्सुक हूं। मैं एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कोकराझार में रहूंगा। हम बोडो समझौते पर सफलतापूर्वक हस्ताक्षर किए जाने का जश्न मनाएंगे जिससे दशकों की समस्या का अंत होगा। यह शांति और प्रगति के नये युग की शुरूआत का प्रतीक होगा।'

Leave a comment