आज खत्म हो रही है चिदंबरम की न्यायिक हिरासत

आज खत्म हो रही है चिदंबरम की न्यायिक हिरासत

पी चिदंबरम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जो कि आज 19 सितंबर को खत्म होने जा रही है। 

INX मीडिया मामले में आरोपी देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। पी चिदंबरम को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट 23 सितंबर को सुनवाई करेगा ऐसे में आज पी चिदंबरम को निचली अदालत से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद कम ही है।

मामले की पिछली सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय के मामले में कोर्ट से गुहार की थी कि उनको ईडी की हिरासत में भेज दिया जाए लेकिन ईडी ने हिरासत में लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने चिदंबरम की उस मांग को ठुकरा दिया था।पी चिदंबरम ने इससे पहले न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के फैसले को भी कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन इसकी अगली सुनवाई की तारीख 23 सितंबर रखी, जबकि न्यायिक हिरासत 19 को ही खत्म हो रही थी। ऐसे में चिदंबरम के वकीलों ने ये याचिका वापस ले ली थी।

Leave a comment