Tiger 3: सलमान खान के फैंस ने सिनेमा हॉल में की आतिशबाजी, मची भगदड़

Tiger 3: सलमान खान के फैंस ने सिनेमा हॉल में की आतिशबाजी, मची भगदड़

Tiger3 : सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ‘टाइगर 3’का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दिवाली के मौके पर ये फिल्म रिलीज कर दी गई। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 44 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भी कर लिया है लेकिन इस दौरान कुछ फैंस ने मुसीबत को न्योता दे दिया।

दरअसल, महाराष्ट्र के मालेगांव के मोहन सिनेमाघर में टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग के वक्त सिनेमा हॉल में जम कर आतिशबाजी हुई। फैंस ने सिनेमाघर में आतिशबाजी करके दिवाली जैसा माहौल बना दिया। जिससे सिनेमाघर में भगदड़ मच गई। यह घटना दिवाली की रात में  9से 12बजे के शो के बीच हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने वीडियो हासिल कर इसकी जांच शुरू की है। आतिशबाजी में किसी एक का ही हाथ था या इसमें कई लोग शामिल थे इसकी पुलिस जांच करेगी। जांच के बाद ही पुलिस आरोपी के खिलाफ एक्शन लेगी। लोगों का कहना है इससे सिनेमाघर में आग लग सकती थी इसके साथ ही कई लोगों की जान भी जा सकती थीं।

स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है ‘टाइगर 3’

 ‘टाइगर 3’ फिल्म की बात करें तो सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘एक था टाइगर’ की तीसरी किस्त है। इससे पूर्व टाइगर जिंदा आई थी, जिसे ऑडियंस ने खूब सराहा था। ये फिल्म यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। इससे पहले आई फिल्में ‘पठान’ और ‘वॉर’ भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रही थी। वहीं इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो है। इसके अलावा कैटरीना कैफ के एक्शन सीक्वंस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Leave a comment