Thursday Special Sai Baba Fast : मन से करें साईं बाबा का व्रत, जिससे चमकेगी आपकी किस्मत, पूरी होगी हर मनोकामना

Thursday Special Sai Baba Fast : मन से करें साईं बाबा का व्रत, जिससे चमकेगी आपकी किस्मत, पूरी होगी हर मनोकामना

नई दिल्ली: गुरुवार का दिन लोगों के लिए बहुत   शुभ माना जाता हैं. इस दिन शिरडी के साईं बाबा की आराधना की जाती है. और साईं बाबा को एक चमत्कारी पुरुष, अवतार और भगवान का स्वरुप माना जाता है. इनको भक्ति परंपरा का प्रतीक माना जाता है. साईं बाबा का एक मूल मंत्र रहा हैं और वह है- सबका मालिक एक. साईं बाबा की जो मन से पूजा करता हैं या फिर उन्हें अच्छे मन से याद करता हैं. तो उनकी सारी मनोकामना व झोली भर देता हैं. आज के दौर में साई बाबा के बहुत ही बड़ी संख्या में भक्त  हैं.

गुरुवार के दिन लोग अपने पीले वस्त्र पहनकर साईं बाबा को प्रसन्न करते हैं. प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ व उपवास भी रखते हैं. इनका मूल स्थान महाराष्ट्र का शिरडी है, जहां पर भक्त इनके स्थान के दर्शन के लिए जाते हैं. साईं को हर धर्म में मान्यता प्राप्त है, हर धर्म के मानने वाले साईं में आस्था रखते हैं. मन से साईं बाबा को प्रसन्न करने वाले लोगों पर बहुत ही कृपा बनी रहती हैं. गुरु के रूप में इनकी पूजा उपासना सबसे उत्तम होती है. इस दिन लोग खूब दान-दक्षिणा भी करते हैं. इसलिए साईं को प्रसन्न करने वाले भकतों क लिए आज हम आपको बताएंगे कि कि बृहस्पतिवार को साईं की कौन सी उपासना से पूरी होगी आपकी कामना.

कैसे पूरी होगी आपकी मनोकामना:

बृहस्पतिवार के दिन सुबह जल्दी उठे और मन से सुबह उठते ही साईं बाबा का नाम ले उपवास रखें. पीले वस्त्र पहनें और साईं बाबा के मंदिर जाएं जिससे कि पूजा -पाठ करने से कुछ परेशानिया कष्ट भी दूर होगें आपके जीवन में सुख-शाति बनी रहेंगी. साईं बाबा को पीले फूलों की माला अर्पित करें साथ में प्रसाद में पीले लड्डू चढाएं साईं के चरणों पर सिर रखकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें. निर्धनों में हलवा-पूरी का प्रसाद बांटें.

कैसे रखें व्रत:

साईं बाबा का व्रत कोई भी कर सकता हैं. चाहें वह बच्चा हो या बुजुर्ग हो या फिर महिला. गुरुवार में 9व्रत की सख्यां होनी चाहिए. इस व्रत में आप फल खा सकते हैं. और समय पर पूजा करके चाय भी ले सकते हैं. और शाम में साईं बाबा के आगे एक दीपक जलाकर माथा टेके उनके मन से दर्शन करें और अपनी कोई भी मन से मनोकामना मागें उसके बाद शाम के समय एक बार आप खाना भी खा सकतें हैं.

वहीं व्रत के दौरान अगर महिला को मासिक समस्या आए या फिर महिला किसी कारणों से व्रत नही रख सकती तों वह किसी दूसरे सप्ताह गुरुवार को व्रत कर सकते हैं. सारें व्रत पूरे होने के बाद अंतिम व्रत के दौरान आप गरीबों को खाना खिलाएं और दान करें और आप पड़ोसियों व रिश्तेदार की महिलाओं को साईं बाबा के व्रत की किताब दे उन्हें भोजन कराएं और यह महिलाएं 5, 11या 21हो. इससे आपके व्रत का उद्यापन भी पूरा हो जाएगा.

साईं नाम के ये हैं 12मंत्र

 1. ॐ साईं राम

2. ॐ साईं गुरुवाय नम:

3. सबका मालिक एक है

4. ॐ साईं देवाय नम:

5. ॐ शिर्डी देवाय नम:

6. ॐ समाधिदेवाय नम:

7. ॐ सर्वदेवाय रूपाय नम:

8. ॐ शिर्डी वासाय विद्महे सच्चिदानंदाय धीमहि तन्नो साईं प्रचोदयात

9. ॐ अजर अमराय नम:

10. ॐ मालिकाय नम:

11. जय-जय साईं राम

12. ॐ सर्वज्ञा सर्व देवता स्वरूप अवतारा.

Leave a comment