फिर मिली सिंगापुर एयरलाइंस विमान को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

फिर मिली सिंगापुर एयरलाइंस विमान को बम से उड़ाने की धमकी, एक व्यक्ति गिरफ्तार

नई दिल्ली: एक बार फिर से सिंगापुर एयरलाइन के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके चलते चांगी एयरपोर्ट पर विमान की इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि विमान में सवार एक यात्री ने बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद विमान को चांगी एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। इस बात की जानकारी सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने दी है।

बताया जा रहा है कि  एक 37 साल का आदमी सैन फ्रांसिस्को से इस फ्लाइट में बैठा था। उसने दावा किया था कि उसके हैंड लगेज में एक बम है। लेकिन बाद में पता चला कि यह बम की धमकी झूठी थी। मंत्रालय ने बताया कि इस संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। हालांकि सिंगापुर पुलिस ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

पहले भी मिली थी धमकी

ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट में मुंबई से उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में बम रखने की सूचना मिली थी। जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। हालांकि, जांच में बम रखे होने की बात महज अफवाह निकली। विमान में 263 यात्री सवार थे।जिसके बाद  सभी यात्रियों से पूछताछ की गई और इस मामले में एक महिला और बच्चे को हिरासत में भी लिया गया है।

Leave a comment