इस बार कोलकाता में होगी IPL 2020 की नीलामी

इस बार कोलकाता में होगी IPL 2020 की नीलामी

इस बार की नीलामी जल्द ही खत्म हो जाएगी क्योंकि फ्रेंजाइजी टीमों ने इस बार खिलाड़ियों की ज्यादा खरीद फरोख्त का मन नहीं बनाया है। फ्रेंजाइजी की 2021 में नई टीमें बनाने की योजना है।

अब तक लीग का नीलामी कार्यक्रम बेंगलुरू में हुआ करता था, लेकिन इस बार यह जगह बदल दी गई है। अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। इस बार यह नीलामी साल के अंत में 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

बताया जा रहा है कि इस बार की नीलामी जल्द ही खत्म हो जाएगी क्योंकि फ्रेंजाइजी टीमों ने इस बार खिलाड़ियों की ज्यादा खरीद फरोख्त का मन नहीं बनाया है। फ्रेंजाइजी की 2021 में नई टीमें बनाने की योजना है। इससे पहले बड़ी नीलामी साल 2018 में हुई थी। उस समय फ्रेंजाइजी को नई टीम बनाने से पहले पांच खिलाड़ी रीटेन करने की इजाजत मिली थी।

सभी 8 फ्रेंजाइजी को कह दिया गया है कि 14 नवंबर तक ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगी। फ्रेंचाइजी को 2020 की अपनी टीम तैयार करने के लिए 85 करोड़ रुपये अधीकृत किए गए हैं। हर फ्रेंचाइजी को बता दिया गया है कि उन्हें अतिरिक्त पर्स में तीन करोड़ दिए गए हैं जिससे कि वे पिछली नीलामी के कारण हुए पर्स में असंतुलन को ठीक कर सकें।

Leave a comment