INDIAN RAILWAYS: क्यों इस स्टेशन को ‘सबसे छोटे स्टेशन’ के नाम से पुकारा जाता है? वजह जाकर हो जाएंगे हैरान

INDIAN RAILWAYS: क्यों इस स्टेशन को ‘सबसे छोटे स्टेशन’ के नाम से पुकारा जाता है? वजह जाकर हो जाएंगे हैरान

Smallest Station: भारत के ज्यादातर लोग रेल में यात्रा करना पसंद करते है। हालांकि इसके पीछे कई वजह है। एक तो रेल में कम पैसे लगते है और दूसरा जाम से भी निजात मिल जाती है। वहीं रेलवे स्टेशनों की बात करें तो फिलहाल भारत में लगभग 8000 रेलवे स्टेशन हैं। वहीं कई रेलवे स्टेशनों के आपने अजीबो नाम सुने होंगे जिससे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि ये कैसा नाम है। ऐसे ही एक रेलवे स्टेशन का नाम है जिससे सबसे छोटे स्टेशन के जाना जाता है। जी हां इस स्टेशन का नमा ही सबसे छोटे स्टेशन है। दरअसल सबसे छोटे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर मंडल में है।

इस वजह से पड़ा स्टेशन का नाम

बता दें कि भारतीय राज्य ओडिशा का एक रेलवे स्टेशन है जिसे भारतीय रेलवे प्रणाली पर सभी स्टेशनों का सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है। वहीं स्टेशन का नाम पास में बहने वाली इब नदी  से रखा गया है। इब रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ आया था। यह 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया।

दुनिया के सबसे बड़े नाम का स्टेशन

1900 में बंगाल नागपुर रेलवे इब नदी पर एक पुल का निर्माण कर रहा था, तो गलती से कोयले की खोज की गई जो बाद में इब वैली कोलफील्ड बन गया। इसी तरह वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा स्टेशन भारतीय रेलवे पर सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है, जिसके बारे में लोगों को बेहद ही कम ही मालूम है।

Leave a comment