Virat Kohli Compare Ben Stokes: इस खिलाड़ी ने की बेन स्टोक्स की विराट कोहली से तुलना, बोले- शानदार कप्तान साबित होंगे

Virat Kohli Compare Ben Stokes: इस खिलाड़ी ने की बेन स्टोक्स की विराट कोहली से तुलना, बोले- शानदार कप्तान साबित होंगे

नई दिल्ली: इंग्लैंड और कैरेबियाई वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स होंगे. इंग्लैंड के नियमित कप्तान जो रूट ने टीम से इस वक्त छुट्टी ले रखी है. जो रूट दूसरी बार पिता बनने वाले है. वह इस समय अपनी पत्नी के साथ है. वहीं, बैन स्टोक्स को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि बेन स्टोक्स विराट कोहली की तरह ही सफल कप्तान साबित होंगे. स्टोक्स काफी अक्रामक अंदाज में खेलता है. वह साल 2019 के विश्व कप के हीरो रहे थे.

बता दें कि कोरोना काल में वेस्टइंडीज औऱ इंग्लैंड के बीच पहली कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होगी. कोरोना काल में भारत में अब तक IPL भी नहीं हुआ है. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने नासिर हुसैन ने कहा कि  ‘आम तौर पर बेन स्टोक्स जो करता है वह थोड़ा विराट कोहली की तरह है. वह जो भी करता है उसमें शत प्रतिशत देता है. इसलिए मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा, हालांकि वह अभी सिर्फ कार्यवाहक कप्तान है. टीम के नियमित कप्तान जो रूट है. वह काफी शानदार खिलाड़ी है.

पूर्व कप्तान का कहना है कि स्टोक्स परएक ऑलराउंडर के रूप में काफी जिम्मेदारी है. स्टोक्सतीनों प्रारूपों में खेलता है,संभवत: IPL भी होने वाला है. मुझे लगता है कि उस पर काफी जिम्मेदारी है लेकिन बेन स्टोक्स को कभी कमतर मत आंको.नासिर हुसैन ने कहा, ‘वह शानदार कप्तान बन सकता है, लेकिन भविष्य में वह अगर पूर्णकालिक तौर पर यह जिम्मेदारी संभालता है तो मैं भविष्य में उस पर काम के बोझ को लेकर थोड़ा चिंतित हूं.स्टोक्स तीनों प्रारूपों में भी खेलता है. साथ ही उसके ऊपर कप्तान की जिम्मेदारी भी आ जाएगी और IPL में भी वह खेलता है.

 

Leave a comment