Kanpur Test Match: दूसरे टेस्ट मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सदमे में फैंस

Kanpur Test Match: दूसरे टेस्ट मैच से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, सदमे में फैंस

Shakib Al Hassan Retirement: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को कानपुर के ग्रीनफिल्ड स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले ही बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस खबर ने ना सिर्फ बांग्रलादेशी क्रिकेट फैंस को चैंका दिया बल्कि पहले टेस्ट में बुरी हार के बाद ये इस खबर ने बांग्लादेशी टीम को भी सदमे में डाल दिया है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि शाकिब अल हसन कानपुर में होने वाल् दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। गौरतलब है कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से शिकस्त दी थी।

फिटनेस को लेकर उठ रहे थे सवाल

शाकिब अल हसन का टेस्ट से अचनाक संन्यास लेने के ऐलान से सब जरुर चौंक गए हैं लेकिन उनके फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। चेन्नई टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। शाकिब ने पहले टेस्ट मैच के दोनों इनिंग में मात्र 57 रन ही बनाया। वहीं, अगर गेंदबाजी की बात करें तो वो एक विकेट भी नहीं ले पाए। पहले टेस्ट में हार के बाद बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने कहा था कि शाकिब के खेल में सुधार की दरकार है।बता दें, शाकिब ने करियर का पहला टेस्ट मैच मई 2007 में खेला था। 

 शानदार रहा टेस्ट करियर

37 वर्षीय शाकिब अल हसन का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। शाकिब की पहचान दुनिया के बड़े अलराउंडर की लिस्ट में शुमार रहा है। उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 128 इंनिंग खेली है। जिसमें 38.33 एवरेज के साथ 4600 रन बनाए हैं। एक टेस्ट में उनका ऑल टाइम हाई स्कोर 217 रन रहा है।  टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने 5 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा शाकिब अल हसन की गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट में उनहोंने कुल 242 विकेट झटके हैं। 19 बार उन्होंने 5 विकेट और दो बार एक ही मैट में 10 विकेट झटके हैं। उनकी इकनॉमी 2.97 की रही है।

Leave a comment