शिरडी में पहली बार होने जा रहा ऐसा

शिरडी  में पहली बार होने जा रहा ऐसा

शिरड़ी जाकर साई बाबा के दर्शन करना है तो आपको ये खबर थोड़ी परेशान कर सकती है।  हिंदू और मुसलमानों की आस्था के प्रतीक साईं बाबा का शहर शिरडी अनिश्चित काल तक बंद हो सकता है।

अनिश्चितकाल तक बंद किए जाने का मतलब ये कि अब शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले उनके भक्तों को अपने बाबा के दर्शन तो मिलेंगे लेकिन शिरडी शहर में न पानी मिलेगा,न खाना मिलेगा और न ही रहने की सुविधा होगी।

दरअसल इसके पीछे की वजह है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का.. इस बयान में उन्होंने कहा था, ''परभणी जिले के नजदीक पाथरी गांव में साईं बाबा के जन्म स्थान पर 100करोड़ के विकास काम करवाएंगे। पाथरी गांव में इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। सीएम के इस बयाने से शिरडी के लोग काफी नाराज हैं।

शिरडी के लोगों का कहना है कि सरकार ये साफ करे कि पाथरी में विकास का काम इसलिए नहीं होगा कि वहां साईं का जन्म हुआ है।  इनका कहना है कि वह पाथरी के विकास के लिए 100करोड़ देने का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन पाथरी को साईं की जन्मभूमि कहकर उसका विकास करना उचित नहीं है।

साईं तो बस कहीं से शिरडी में आकर बस गए और यहीं के होकर रह गए। साईं के जन्मस्थान को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि पहली बार शिरडी साईं ट्रस्ट ने मंदिर रविवार से अनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। मंदिर बंद करने से पहले शनिवार को एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a comment