KL Rahul Dreams Of Losing The World Cup 2019: इस भारतीय बल्लेबाज को आते है विश्व-कप 2019 हार के सपने, रात को नींद भी नहीं आती

KL Rahul Dreams Of Losing The World Cup 2019: इस भारतीय बल्लेबाज को आते है विश्व-कप 2019 हार के सपने, रात को नींद भी नहीं आती

नई दिल्ली: देश इस समय कोरोना संकट का सामना कर रहा है. जिससे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन में आम से लेकर खास तक सभी घर पर ही समय बिताने के लिए मजबूर है. जिससे सभी के पास अपने-अपने अनुभव को साझा करने का पर्याप्त समय है. वहीं, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बताया कि उन्हें साल 2019 के विश्वकप सेमीफाइनल की हार बहुत चुभती है. हमने पूरे विश्व कप में बहुत अच्छा खेला था. जहां पर सही खेलने का समय था. हम वहां, पर खेल नहीं पाए. राहुल ने बताया कि कई बार रात को नींद में ही आंख खुल जाती है. बहुत बुरे सपने आते है. सच में यह हार बहुत बुरी थी. राहुल ने बताया कि सीनियरों को पता नहीं यह कैसी लगी होगी, लेकिन मैं इस हार को अब तक पचा नहीं पाया हूं.

वहीं, केएल राहुल ने लॉकडाउन में समय बिताने पर कहा कि मैं और मेरा परिवार बैंगलुरू में रहते हैं. हम सभी सुरक्षित हैं. मैं जो कुछ भी कर सकता हूं करने की कोशिश करता रहता हूं. अब ये चाहे ट्रेनिंग हो या फिर खुद को व्यस्त करने की बात हो. मैं ऐसी स्थिति में तब अब तक नहीं आया जहां मुझे चिढ़ हो. राहुल ने बताया कि परिवार से साथ वक्त बिताना वाकई बहुत अच्छा है. मुझे याद है जब मैं लंबे समय के लिए खेला करता था तो सभी मेरे एक ब्रेक लेने का इंतजार करते थे. अब सबको इतना बड़ा ब्रेक मिल गया है तो हमें लगता है अरे इतना लंबा ब्रेक तो नहीं चाहिए था. बता दें कि केएल राहुल ने इस बार अपना जन्मदिन घर मनाया. राहुल ने बताया कि लंबे समय बाद घरपर ही मैंने अपना जन्मदिन मनाया. यह एक ऐसा अनुभव है जो मेरे लिए काफी खास है.

 

Leave a comment