Mayank Aggarwal On Rahul Dravid: मंयक को मुश्किल समय में इस महान बल्लेबाज ने संभाला, दिया था यह मूलमंत्र

Mayank Aggarwal On Rahul Dravid: मंयक को मुश्किल समय में इस महान बल्लेबाज ने संभाला, दिया था यह मूलमंत्र

नई दिल्लीबॉलीवुड हो या क्रिकेट जगत सभी सितारों के जीवन में एक ना एक बार यह समय देखने को मिल ही जाता है. जब वह कैरियर को लेकर काफी संघर्ष करता नजर आता है. ऐसा ही समय भारतीय टीम के बल्लेबाज मंयक अग्रवाल का था. जिन्होंने टीम में चुने जाने के लिए काफी मेहनत की. इसके बाद भी टीम में चुनाव नहीं हुआ. बता दे कि मंयक अग्रवाल ने टीम में जगह करीब 29 की उम्र में बनाई. मंयक अग्रवाल ने कहा कि मैं काफी निराश होता जा रहा था. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने मुझसे बात की. मेरी हिम्मत बंधाई.

मंयक अग्रवाल ने कहा कि इस मुश्किल समय में राहुल द्रविड़ ने मुझे संभाला. द्रविड़ ने मुझसे कहा कि तुम्हारा काम मेहनत करना है. चुनाव करना आपका काम नहीं है. आप मेहनत करते रहो एक ना एक दिन आपका चुनाव हो जाएगा. अगर आप नकारात्मक हो जाएंगे तो इसमें आप नकारात्मकता की ओर ही जाएंगे. जिससे नुकसान काफी हो जाएगा. राहुल द्रविड़ की यह बात मेरी समझ में आ गई. जिसके बाद मैंने धैर्य नहीं खोया लगातार मेहनत करता रहा.

इसके बाद मंयक अग्रवाल का साल 2018-2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंयक ने टीम में जगह बनाई. जिसके बाद मंयक ने दोहरा शतक जड़ दिया. इसके बाद मंयक अग्रवाल लगातार टेस्ट टीम का लागातर रहे. मंयक अग्रवाल ने टीम के लिए रन भी बनाए. मंयक ने कहा कि टीम में चुनाव होने के बाद मैंने राहुल द्रविड़ से बात की और धन्यवाद दिया.  

   

Leave a comment