WHATSAPP में आने जा रहा है ये धमाकेदार फीचर, ON करने पर मिलेगा अलर्ट

WHATSAPP में आने जा रहा है ये धमाकेदार फीचर, ON करने पर मिलेगा अलर्ट

नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीटर लेकर आता रहा है। इस बीच व्हाट्सएप का एक ओर फीटर लीक हुआ  है। इस नए फीचर से यूजर्स को व्हाट्सएप पर आई कॉल की जानकारी मिल सकेगी। हालांकि पहले से ही व्हाट्सएप में कॉल के बारे में जानकारी मिल जाती है लेकिन इस फीचर के आने के बाद ये कॉल एक अलर्ट के तौर पर देखने को मिलेगी।

व्हाट्सएप कॉल का नया फीचर Do not Disturb

दरअसल व्हाट्सएप जल्दी ही अपने यूजर्स के लिए एक नया ‘Do not Disturb’ API (ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) लेकर आने वाला है। इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर को व्हाट्सएप पर आई कॉल की जानकारी मिल सकेगी। Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप जल्द ही एक नया ‘Do not Disturb’ मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर लेकर आने वाली है। इस नए अपडेट के बाद आपको व्हाट्सऐप पर आई मिस्ड कॉल की जानकारी चैट में मिलेगी। हालांकि व्हाट्सऐप पह पहले से ही कल की जानकारी चैट में मिल जाती है लेकिन इस फीचर के आने के बाद ‘Do not Disturb’ का अलर्ट नया मिलेगा। जिसके ऑन होने के बाद आपको ये मिस कॉल आई है।

  व्हाट्सएप के मैसेज को करें एडिट

इससे पहले व्हाट्सएप में एक ओर नए फीचर आने की बात कही थी। जिसमें कहा गया था कि वॉट्सऐप के मैसेज को एडिट किया जा सकता है। यह फीचर वॉट्सऐप स्टेबल वर्जन पर जल्द ही देखने को मिल सकता है। इस फीचर की मदद से आप भेजे हुए वॉट्सऐप मैसेज को एडिट कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर को कब तक स्टेबल वर्जन पर लाया जाएंगा इसकी जानकारी नहीं है। बता दें कि मैसेज एडिट करने का फीचर हमें Telegram ऐप पर पहले से मिलता है। वहीं वॉट्सऐपके नए फीचर की बात करें तो मैसेज एडिट करने का फीचर वॉट्सऐपv2.22.20.12 में स्पॉट किया जा सकते है। वेबसाइट ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें आपको इसकी डिटेल्स दिखेंगी। स्क्रीन शॉट में दिख रहे मैसेज में लिखा है। आपने एडिटेड मैसेज को सेंट किया है। अगर आप वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर हैं, तो आपको ये फीचर नजर आएगा।

Leave a comment