Four Films Released On OTT Platform: ये चार बड़ी फिल्में हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज,जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं आप ये फिल्म्स

Four Films Released On OTT Platform: ये चार बड़ी फिल्में हुई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज,जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं आप ये फिल्म्स

नई दिल्ली:दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप है इसकी वजह से पूरे देश में  लॉकडाउन लगा दिया गया था और सिनेमा हॉल भी बंद कर दिए गए थे. और अभी तक देशभर में सिनेमाहाल के खोलने पर पाबंदी नहीं हटाई गई है. ऐसे मुश्किल टाइम में फिल्म जगत के सितारों से सजी कई फिल्मों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.  आपको बता दें की जुलाई महीने के आखिरी दिन OTT प्लेटफॉर्म पर बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है. जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'रात अकेली है' और अभिनेत्री विद्या बालान की फिल्म 'शकुन्तला देवी' शामिल हैं.

आप भी इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए घर पर बैठ कर अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार और ZEE5 पर इन बॉलीवुड फ़िल्मों को देखा जा सकता है. आज रिलीज हो रही फिल्मों में क्राइम थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर रोमांस तक की सभी फिल्में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म ‘यारा’अपराध जगत में तार दोस्तों की कहानी पर आधारित फिल्म है.इस फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा,  मेन लीड में दिखाई देंगे. फिल्म के दौरान चारों एक गिरोह बनाते हैं जिसको चौकड़ी गैंग कहा जाता है. फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया है. फिल्म में लीड एक्ट्रैस के तौर पर श्रुति हासन नजर आएंगी.

फॉक्स स्टार द्वारा निर्मित फिल्म 'लूटकेस' को आज ओटीटी प्लेटफॉर्म DISNEY+HOTSTAR पर रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में मेन लीड में  कुणाल खेमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव  है. फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया हैं. 'लुटकेस' एक मिडिल क्लास के पारिवारिक व्यक्ति की कहानी है. फिल्म कॉमेडी से भरपूर है, ये फिल्म एक सुटकेस के इर्द-गिर्द घुमती है.

ओटीटी की मच अवेटेड फिल्मों में से एक विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' भी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म 'शकुंतला देवी' में जिशु सेनगुप्ता, सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी मुख्य भूमिका में दिनजर आएंगे. फिल्म में विद्या बालन को ह्यूमन कम्प्यूटर के रुप में दिखाया गया है. जिसका दिमाग कम्प्यूटर जितना तेज दिखाया गया है.

ओटीटीप्लेटफॉर्म  पर आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की फिल्म 'रात अकेली है' रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर नरेश त्रेहन ने किया हैं. फिल्म की कहानी क्राइम थ्रिलर पर आधारित है.  इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक इंस्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं.

देखना होगा 4 अलग-अलग फिल्मों में दर्शक किस फिल्म को सबसे ज्यादा प्यार देते हैं ये कुछ समय बाद पता चल जाएगा फिलहाल आप इन फिल्मों का घर पर बैठ कर लुत्फ उठा सकते हैं.

 

 

Leave a comment