हरियाणा में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

हरियाणा में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

गुरुग्राम: हरियाणा में खस्ताहाल हुए स्कूल की इमारत को ठीक करने के लिए 220करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी के साथ ही स्कूल के ग्राउंड, स्कूल का रास्ता, पीने के पानी समेत अन्य सुविधाओ के लिए 1000करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जाएंगे। जी हां यह कहना है हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर का। जिन्होंने आज गुरुग्राम में पहुंचकर शिक्षा विभाग की 2परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

कहा जाता है कि किसी भी देश के विकास में वहां की शिक्षा व्यवस्था का सबसे बड़ा योगदान होता है। इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छी व्यवस्था मिले। जिसको लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में जितने भी स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो गई है, उनको ठीक कराने का काम किया जाएगा। जिसके लिए 220करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। यही नहीं स्कूलो के अंदर भी पीने के पानी से लेकर स्कूल के ग्राउंड तक में 1000करोड़ से ज्यादा खर्च करने जैसी योजनाए बनाई गई है।

दरअसल हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जरआज गुरुग्राम के इस्लामपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक में दो नए ब्लॉक और अर्जुन नगर मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुचे थे। इस दौरान जब कंवर पाल गुर्जरसे हरियाणा में शिक्षकों की कमी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अगले कुछ दिनों में 20,000नए शिक्षक भर्ती कर रही है।

बहरहाल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जरने शिक्षकों की कमी से लेकर स्कूल की खस्ताहाल हालत जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन जरूर दिया है लेकिन यह देखने वाली बात होगी की हरियाणा के सरकारी स्कूलों के हालात कब तक सुधर पाते हैं।

Leave a comment