IPL 2022: पंजाब और लखनऊ के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, जानें क्या हो सकती है संभावित 11

IPL 2022: पंजाब और लखनऊ के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, जानें क्या हो सकती है संभावित 11

नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन के 42वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्‍स की टीमें आमने सामने होगी। यह मुकाबला पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही 3मुकबलों में हार का समाना करना पड़ा है। पंजाब की टीम ने 8 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है साथ ही इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।  

इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल शानादार फार्म में चल रहे है। उन्होंने इस सीजन में अब तक 2 शतक और 1अर्धशतक लगा चुके है। वहीं 8 मुकाबलों में उन्होंने 368 रन बना चुके है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल जॉस बटलर के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।

वहीं पंजाब किंग की शुरूआत हर सीजन में शानदार होती है। लेकिन बीच में आते आते टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन बिगड़ता चला जाता है। उन्हीं खिलाडियों में से है ये दो खिलाड़ी लिविमस्टोन और धवन है। दोनो खिलाड़ी मैच में लगातार एक ही तरह का खेल दिखाने में नाकाम साबित हुए है। पंजाब किंग्स को मैच जीतना है तो इन खिलाडियों को बल्ले से रन बनाने होंगे।

वही टीम के पास अर्शदीप जैसा शानदार गेंदबाज है जो आखिरी गेंदों पर बहुत किफायती गेंदबाजी करते है। अपनी सटीक यॉर्कर और स्लो गेंदों पर बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देते है।

पंजाब किंग्‍स की संभावित 11

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, रिषि धवन, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, कुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान.

Leave a comment