अफगानिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत, जानें क्या कुछ हुआ

अफगानिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत, जानें क्या कुछ हुआ

नई दिल्ली:  अफगानिस्तान के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 45 मिनट तक फोन पर बात की. दोनों नेताओं के बीच अफगानिस्तान की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई है. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें कोविड के खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है. हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए है. इससे पहले भी पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर से भी अफगानिस्तान के मुद्दें पर बातचीत की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज शाम चांसलर मर्केल से बात की और अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

आपको बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है. इसी बीच सभी देश अपने अपने नागरिकों को रेस्क्यू कर रहे है. वहीं यूक्रेन के एक विमान को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. इस खबर की पुष्टि यूक्रेन सरकार के एक मंत्री ने की है. बताया जा रहा है कि इस विमान को हाईजैक कर ईरान ले जाया गया है.

Leave a comment