August 2024 Long weekend Ideas: अगस्त में होने वाली है लंबी छुट्टी, शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट रहेगी ये जगहें

August 2024 Long weekend Ideas: अगस्त में होने वाली है लंबी छुट्टी, शॉर्ट ट्रिप के लिए बेस्ट रहेगी ये जगहें

Long weekend Ideas: मॉनसून के सक्रिय होते ही लोग अपने परिवार या दोस्त के साथ घूमने का प्लान बनाने लगते हैं लेकिन काम के प्रेशर और लंबी छुट्टी नहीं मिलने के कारण प्लान अकसर अधूरा रह जाता है। अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पैकिंग शुरु कर दीजिए। क्योंकि अगस्त महीने में आप शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं। दरअसल, अगस्त महीने में लागातार 5 दिनों की छुट्टी होने वाली है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। इसके बाद 17-18 अगस्त को शनिवार और रविवार की छुट्टी है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। अगर आप 16 को एक दिन अधिक छुट्टी ले लें तो कुल पांच दिनों की छुट्टी आपको मिल जाएगी। इन पांच दिनों में आप आराम से घूमकर 19 अगस्त से फिर से ऑफिस ज्वाइन कर सकते हैं। अब हम आपको उन चुनिंदा जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप शॉर्ट ट्रिप पर जा सकते हैं।

स्पीती वैली

हिमाचल प्रदेश की यह छोटी सी वैली बेहद शांत और खूबसूरत है। यहां आप अपनी गाड़ी या रेंटेड वाहन से जा सकते हैं। यहां आपको कई मोनेस्ट्री देखने को मिलेगी। जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। स्पीती वैली अपनी प्राचीन संस्कृतिक विरासत और सुंदरता को सहेजे हुए है। अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है तो यह जगह आपके लायक है।

वैली ऑफ फ्लावर

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में बसा ये विश्व धरोहर पयर्टकों के लिए आकर्षक जगह है। ये जगह विभिन्न प्रकार के फूलों के लिए जाना जाता है। इसेUNISCOके द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है।

शिलॉन्ग

मेघालय में स्थित यह शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। अगर आपको शांत और प्राकृति के करीब जगह अच्छी लगती है तो आपको शिलॉन्ग जरुर जाना चाहिए। शिलॉन्ग अपने झीलों और झरनों के लिए काफी मशहूर है, जो आपको काफी पसंद आएगी।

खज्जियार

अगर आप स्विट्जरलैंड जाना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश नहीं जा पा रहे तो आपको हिमाचल प्रदेश के इस छोटे से गांव खज्जियार में जरुर जाना चाहिए। मॉनसून में इसकी सुदंरता और बढ़ जाती है। इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।

Leave a comment