महाराष्ट्र में सियासी ‘महाभारत’ जारी सरकार बनाने को लेकर मचा संग्राम

महाराष्ट्र में सियासी ‘महाभारत’ जारी सरकार बनाने को लेकर मचा संग्राम

महाराष्ट्र की सियासत में सरकार बनाने को लेकर संग्राम मचा है। एक तरफ शिवसेना है, जो किसी भी तरह से महाराष्ट्र में सत्ता के सिंहासन पर बैठना चाहती है तो दूसरी तरफ एनसीपी है, जो अपनी शर्तों पर शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहती है।

वहीं, कांग्रेस अब तक तय ही नहीं कर सकी है कि विपरीत विचारधाराओं वाले क्षत्रप से दोस्ती की जाए या नहीं। इस बीच सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर भी कांग्रेस और एनसीपी में चर्चा चल रही है,मंगलवार को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में दिल्ली से गए तीन कांग्रेस नेताओं अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक कीजिसमें सरकार में हिस्सेदारी पर भी एनसीपी ने अपना फॉर्मूला सामने रखा।बहरहाल, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है और इस फैसले के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। ऐसे में जहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजर है तो ये देखना भी दिलचस्प होगा कि तीनों दल कब तक एक मंच पर आ पाते हैं और अगर सरकार बनती है तो किस फॉर्मूले पर बात फाइनल होती है।

Leave a comment