महाराष्ट्र में सीएम और डिप्टीे सीएम को लेकर बन सकती है बात

महाराष्ट्र में सीएम और डिप्टीे सीएम को लेकर बन सकती है बात

शिवसेना फिलहाल ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर अड़ी हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मुंबई आगमन के बाद दोनों दलों में 1995 के फार्मूले पर बात बन सकती है।

जिसके अनुसार अधिक सीटें पाने वाले दल का मुख्यमंत्री और कम सीटें पाने वाले दल का उपमुख्यमंत्री बना था। गुरुवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही शिवसेना 50-50 के फार्मूले की रट लगाती आ रही है। उसके नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिवसेना के लिए ढाई साल के मुख्यमंत्री की मांग उठ चुकी है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत कह रहे हैं कि इस बार सरकार का रिमोट कंट्रोल उद्धव ठाकरे के हाथ में होगा। स्वयं उद्धव ठाकरे भी कह चुके हैं कि यदि ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पर बीजेपी सहमत नहीं हुई, तो उनके पास दूसरे विकल्प भी खुले हैं।

 

Leave a comment