Multiplex And Single Screen Owners Appeal Govt for Reopen Theaters- सिनेमाघरों के मालिकों ने सरकार से लगाई गुहार, थियेटर खोलने की दें इजाजत

Multiplex And Single Screen Owners Appeal Govt for Reopen Theaters- सिनेमाघरों के मालिकों ने सरकार से लगाई गुहार, थियेटर खोलने की दें इजाजत

नई दिल्ली:लॉकडाउन के कारण बीते ढाई महीने से बॉक्स ऑफिस पर एक भी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हुई है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के नियमों की सख्ती के चलते बॉलीवुड का कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गया है. जिसके कारण सिनेमाघरों के मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब इस परेशानी से निकलने के लिए सिनेमाघरों के मालिकों ने सरकार से गुहार लगाई है. 'मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' और सिंगल स्क्रीन के मालिकों ने केंद्र और राज्य सरकारों से 30 जून तक सिनेमाघरों को खोल देने की मांग की है.

सिनेमाघरों के मालिकों ने यह दावा भी किया है कि फिल्म थिएटर में दर्शकों की सेफ्टी के लिए पूरी सावधानी रखी जाएगी. सिनेमाघरों में कुछ नियम कानून लागू किए जाएंगे जिनका पालन करना अनिवार्य होगा. मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक सबका ख्याल रखा जाएगा, जिससे दर्शकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. वहीं बात करें फिल्म के टिकट की तो ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे. केवल 50%लोग ही एक बार में फिल्म को देख सकेगें सिनेमाघरों में सैनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इतना ही नहीं सिनेमाघर के एंट्री गेट पर सबका तापमान चेक होगा. सिनेमाघरों में PPE किट की भी व्यवस्था की जाएगी.

आपको बता दें की अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई'  बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के चलते इन दोनों ही सितारों को अपना फैसला बदलना पड़ा. जहां एक तरफ बॉलीवुड के लोग लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ 'गुलाबो-सिताबो' और 'शकुंतला देवी' जैसी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. जिसे लेकर सिनेमाघरों के मालिकों ने आपत्ति भी जताई थी.

अब देखना होगा सरकार सिनेमाघरों मालिकों की गुहार सुनती है या अभी इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, ये कुछ दिन में पता चल जाएगा.

Leave a comment