बंगाल में चुनावी शोर, ममता और स्मृति ईरानी में जुबानी वॉर

बंगाल में चुनावी शोर, ममता और स्मृति ईरानी में जुबानी वॉर

नई दिल्ली: बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है. वैसे-वैसे राजनीति भी तेज होती जा रही है. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक घमासान सड़क पर उतर आया है. कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूटी पर सवारी की थी तो आज बीजेपी नेता स्मृति ईरानी स्कूटी पर सवार हुईं. पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को सड़क पर उतर आईं थीं औरसचिवालय तक स्कूटी से पहुंचीं थी. वहीं स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में खुद स्कूटी चलाकर ममता सरकार के खिलाफ चुनाव प्रचार किया.

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता बनर्जी का कार्यकाल हिंसा का कार्यकाल रहा है इसीलिए बंगाल के लोगों ने तय किया है कि इस बार TMC को हराएंगे. और बंगाल के लोग हमारे नेताओं के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में आ रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. इस बार बंगाल में कमल खिलेगा.

आगें ही स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनता की योजनाएं रोकी है. उन्हें सिर्फ और सिर्फ सत्ता से मतलब है. सेवा से नहीं. और उन्होंने आरोप लगाया कि TMCको राजनीति सिर्फ खेल लगती है. लेकिन  हमारे लिए राजनीति सिर्फ वह माध्यम है जिससे कि हम जनता की सेवा कर सकें. आगें ही स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल में दिए बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह जहां भी जाते है. सिर्फ फूट कराते है.

Leave a comment