प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा

प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा

हरियाणा में नई सरकार के गठन से पहले ही विधानसभा चुनावों के लिए लगी आचार संहिता शुक्रवार को खत्म हो गई है। 21 सितंबर से चली आ रही आचार संहिता के हटने के तुरंत बाद प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है।

सभी सरकारी कर्मचारियों को अब सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक बाल शिक्षा भत्ता दिया जाएगा। कर्मचारियों को अब बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने शिक्षा भत्ते के रूप में 750 रुपये की जगह 1125 रुपये मिलेंगे। हालांकि वित्त विभाग ने विगत 29 जुलाई को ही बढ़े भत्ते का लाभ देने पर मुहर लगा दी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से मामला उलझ गया। सितंबर में आचार संहिता लगने के चलते बढ़े हुए शिक्षा भत्ते का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

 

Leave a comment