रेव पार्टी की कब हुई थी शुरूआत, क्या होता है इस पार्टी में, जानें

रेव पार्टी की कब हुई थी शुरूआत, क्या होता है इस पार्टी में, जानें

नई दिल्ली:  बीते कुछ दिनों पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी पर छापेमारी की है। इस छापेमारी में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को भी शाहरूख ने गिरफ्तार किया है। आर्यन पर एनसीबी ने आरोप लगाया हैं कि उन्होंने ड्रग्स ख़रीदे और उनका सेवन किया था। रेव पार्टी में आर्यन खान के अलावा आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया था. वहीं अभी तक आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है।

आज आपको बताते है कि क्या होती है रेव पार्टी, कब हुई इसकी शुरूआत

दिल्ली-मुंबई जैसे पर बड़े बड़े शहरों  में रेव पार्टी का आयोजन किया जाता है। रेव पार्टी आम लोगों के लिए नहीं होती है। इस पार्टी में धनकुबर शामिल हो होते है। यूरोपियन देश में 60 के दशक में होने वाली पार्टियां शराब को ही शामिल थी, लेकिन 80 के दशक में इसका स्वरूप बदलने लगा और इसने रेव पार्टीका रूप ले लिया था। 90 के दशक के शुरुआत में कई देशों में रेव पार्टियां होने लगी। ‘रेव’ शब्द मौज-मस्ती से भरी जोशीली पार्टियों को रेव कहा जाता है। भारत में रेव पार्टियों की शुरूआत गोवा से शुरू हुई. हिप्पियों ने इसकी शुरुआत की थी. पिछले कुछ सालों में हिमाचल की कुल्लू घाटी, बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई समेत कई शहर रेव हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं.

रेव पार्टी में बड़े बड़े घर के लोग शामिल होते है. इसके साथ पार्टी में डांस, मस्ती, धमाल, शराब, शवाब, बेरोकटोक हर बात की छूट होती है। ये पार्टियां रात-रात भर चलती हैं. इन पार्टियों में जाने वाले लोगों से फीस के तौर पर मोटा पैसा लिया जाता है। इन पार्टियों में भीतर लाउड साउंड में संगीत बजते रहते हैं और युवा मस्ती में चूर होते हैं। खाना-पीना, ड्रिंक्स, शराब, सिगरेट वगैरह के अलावा कोकीन, हशीश, चरस, एलएसडी, मेफेड्रोन, एक्‍सटसी जैसे ड्रग्‍स का इंतजाम रहता है।कुछ रेव पार्टियों में सेक्स के लिए 'चिल रूम्‍स' भी होते हैं।

Leave a comment