CORONA VIRUS : देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने का आशंका-डॉ. हर्षवर्धन

CORONA VIRUS : देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने का आशंका-डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली:  पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 61,871 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही 72,614 मरीज ठीक भी हो गए है और 1033 मरीजों की जान भी चली गई है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कई जिलों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन तक पहुंच चुका है.  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के एक कार्यक्रम में कहा कि कोरोना का देश के कई हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. लेकिन पूरे देश में अभी तक कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है. इसी कार्यक्रम में डॉ हर्षवर्धन से पूछा गया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड होने की बात कही है, क्या अन्य राज्यों में भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है?

इस पर जवाब देते हुए कहा उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड होने का आशंका हो सकती है. हमे इस बात में की सूचना मिली है कि पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की सूचना मिली है. हालांकि, यह देश भर में नहीं हो रहा है. 

Leave a comment