हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने इस देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है- राहुल गांधी

हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने इस देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है- राहुल गांधी

नई दिल्ली:  ईडी की जांच सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि आखिरी दिन ईडी के अधिकारियों ने मुझसे उस धैर्य के बारे में पूछा, जिसके साथ मैंने  सभी जवाब दिए। मैं ऐसा था, मैं 2004 से कांग्रेस में हूं, धैर्य हमारे अंदर है। हर पार्टी के नेता इसे समझते हैं।

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के बारे में हमने कहा था कि मोदी जी को ये बिल(कृषि क़ानून) वापस लेने पड़ेंगे। अब कांग्रेस पार्टी कह रही है कि मोदी जी को ये अन्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा। हिन्दुस्तान का हर युवा हमारे साथ इस काम में खड़ा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो हमारे युवा आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में भर्ती होने के लिए रोज दौड़ते हैं, उन्हें मैं कह रहा हूं कि हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने इस देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया है, ये देश अपने युवाओं को अब रोज़गार नहीं दे पाएगा चाहे सरकार कुछ भी कर ले।

राहुल गांधी ने कहा कि वे खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं और सेना को कमजोर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी को अग्निपथ योजना को वापस लेना ही होगा। उन्होंने कहा कि भारत के युवा जानते हैं कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सच्ची देशभक्ति की आवश्यकता होती है। हम सुनिश्चित करेंगे कि यह योजना निरस्त हो।

Leave a comment