एक दांए तो दूसरा बाएं...भारत की एकमात्र जगह जहां एक ही स्थान पर है दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन

एक दांए तो दूसरा बाएं...भारत की एकमात्र जगह जहां एक ही स्थान पर है दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन

two stations in one place: भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 8,500 के पास है और सबसे ज्यादा यात्रा भी लोग रेल में ही करना पसंद करते है। आप लोगों ने रेलवे के बारे में कई बातें सुनी होगी जैसे कि कई रेलवे स्टेशनों के अजीबो-गरीब नाम, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है जिसमें जगह तो एक है लेकिन उस जगह में दो स्टेशन है अब ये क्या लॉजिक है आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे।

एक स्टेशन दाईं तो दूसराबाईं हैं

बता दें कि अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और बेलापुर में दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन  हैं जो दोनों रेलवे मार्ग पर एक ही स्थान पर हैं लेकिन ट्रैक के विपरीत दिशा में स्थित हैं। यह रेलवे स्टेशन श्रीरामपुर शहर में आता है, जो बेलापुर और श्रीरामपुर शहर से 5 किलोमीटर की दूरी में मौजूद है। दरअसल यहां एक स्टेशन दाईं ओर है,तो दूसराबाईं ओर है।

वहीं महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक स्टेशन काफी मशहूर हैं। किसी भी यात्री को टिकट लेने से पहले अच्छी तरह समझना होगा कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, क्योंकि श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन एक ही जगह पर है। फर्क सिर्फ इतना है कि यह दोनों स्टेशन ट्रैक के विपरीत दिशा में स्थित हैं।

Leave a comment