FARMER PROTEST: कोरोना महामारी में भी जारी है देश के अन्नदाताओं का आंदोलन

FARMER PROTEST: कोरोना महामारी में भी जारी है देश के अन्नदाताओं का आंदोलन

नई दिल्ली: किसानों का आंदोलन लगातार 145 दिनों से जारी है. दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को लेकर भारी सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं दिल्ली के सिंधु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर किसानों की संख्या में कमी देखी गई है. कोरोना की वजह से किसान आंदोलन को खत्म करने की मांग उठ रही है. वहीं किसान आंदोलन को तेज करने के लिए पंजाब से आज किसानों का जत्था टिकरी बॉर्डर पहुंचेगा. जिसमें अधिकतर महिला शामिल है.

आज राकेश टिकैत रामायण टोल प्लाज पर घरने पर बैठे किसानों से मुलाकात करने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने किसानों में जोश भरते हुए कहा कि सरकार किसानों के सबसे बडे़ आन्दोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडों अपना रही है. उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरह से एकजुट है और सरकार के सब चालों को समझते भी हैं. इसी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा हम किसानों को यहां से जाने के लिए नहीं कहेंगे. हम 5 महीनें से यहां हैं, ये तो अब हमारा गांव है. यहां कैंप लगवाया जाए, हम वैक्सीन लगवाएंगे. हम यहां कम लोगों को रखेंगे और बैठक नहीं होगी, लोग आते जाते रहेंगे.

किसानों का बड़ा काफिला दिल्ली के टिकरी बॉर्डर के लिए संगरूर के खनोरी बॉर्डर के लिए रवाना हो गया था. भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह ने कहा सरकार के ऑपरेशन क्लीन का जवाब देने जा रहे थे. अगर सरकार ऑपरेशन क्लीन चलाकर हमें जबरदस्ती उठाना चाहती है. तो वहां से लाशों के ढेर से गुजरना होगा. सरकार चाहे अपना देश और दूसरे देशों की आर्मी बुला ले. लेकिन हम वहां से जाने वाले नहीं है. सरकार कोरोना के बहाने किसानों को खदेड़ना चाहती है. सरकार आज हम 15000 किसानों का बड़ा जथा लेकर दिल्ली जा रहे हैं.

 

Leave a comment