“कागज पर दुनिया का नक्शा बना रहा अमेरिका”, ईरान के सुप्रीम लीडर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज

“कागज पर दुनिया का नक्शा बना रहा अमेरिका”, ईरान के सुप्रीम लीडर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज

Iran Warns America: अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में बैठे हैं तब से विश्व के कई देश उनके कदमों पर बौखलाई हुई है। इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनई का बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अमेरिका से बात करना सम्मान और समझदारी की बात नहीं है। हालांकि, खामेनई का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु संधि पर ईरान को बातचीत करने का न्योता दिया है। खामेनई ने पहले ट्रंप से बातचीत करने पर हामी भरी फिर अचानक वो अपने बात से पलट गए। गौरतलब है कि ईरान पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने ईरान को खत्म करने की भी धमकी दी थी।

खामेनई का बयान आया सामने

अयातुल्ला अली खामेनई ने कहा, “अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो ईरान भी उसी तरह से जवाब देगा। अगर वे हमारी सुरक्षा को खतरा देते हैं, तो हम भी उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे। अगर वे अपनी धमकियों को वास्तविकता में बदलते हैं, तो हम भी वही करेंगे।“साथ ही उन्होंने कहा, “अमेरिका बैठकर कागज पर दुनिया का नक्शा बना रहा है! लेकिन यह सिर्फ कागज पर है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।"

ट्रंप कर चुके हैं गाजा पर कब्जे का ऐलान

दरअसल, ईरान इसलिए भी अमेरिका पर भड़क गया है क्योंकि ट्रंप ने कुछ दिनों पहले गाजा पर कब्जे की बात कही थी। अमेरिकी राषट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, “लड़ाई के अंत में इजरायल गाजा पट्टी को संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप दिया देगा। फिलिस्तीनी, चक शूमर जैसे लोग, पहले ही कहीं अधिक सुरक्षित और अधिक सुंदर घरों में बस चुके होंगे। ”गौरतलब है कि ट्रंप का यह बयान तब आया जब उनसे मिलने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू व्हाइट हाउस पहुंचे थे। बता दें, पिछले एक साल से हमास और इजरायल के बीच युद्ध थम गया है। धीरे-धीरे हमसा अपने कब्जे से इजारयली नागरिकों को रिहा कर रहा है। लेकिन इस बीच ट्रंप के इस बयान ने मीडिल ईस्ट की धड़कने बढ़ा दी है।

Leave a comment