गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर जेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान, हमारा काम है......

गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर जेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान, हमारा काम है......

गुरुग्राम: कानून एवम न्याय के लिए गठित संसदीय स्थाई समिति ने जेल में बंद कैदियों को दी जा रही कानूनी सहायता और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के लिएजेल मंत्री रणजीत चौटाला ने गुरुग्राम की जेल भौंडसी का दौरा किया।

जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जेल में बहुत बेहतरीन व्यवस्था है, यह लगता है कि घर से भी अच्छी व्यवस्था जेल में कई गई है। गुरमीत राम रहीम की पैरोल पर जेल मंत्री ने कहा कि हमारा काम है, उसका खाना पीना देखना,  उसकी सुरक्षा को देखना, जब पैरोल पर जाना उसको पैरोल देना। पैरोल हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या डिस्ट्रिक्ट जेल देती है, पैरोल देने केनिर्देशउनके होते है। हमारी ड्यूटी उसकी जेल के अंदर तक सीमित है, जब वापिस आ जाएगा उसको जेल में ले लेना ।

जेल के बाहर गुरमीत राम रहीम द्वारा सत्संग करने पर जेल मंत्री ने कहा कि कानून और नियम को न हम बदल सकते और ना ही वो बदल सकता है। जेलों में मोबाइल मिलने की धटना में रोकथाम नहीं लग रही। हमारी जेलों से कैदी ना भागे और ना ही उनका मर्डर हुआ, हमारी जेले बाकी प्रदेश की जेलों से ज्यादा सुरक्षित और अच्छी है। मोबाइल मिलना बहुत छोटी चीजे है, हमारे यहां जेलों में बहुत सख्ती है।

चंडीगढ़ में लव जिहाद जैसा मामला सामने आने पर जेल मंत्री ने कहा कि ऐसे मामले किसी को भी अच्छे नही लगते , यह तो हजारों सालों से होता आ रहा है। सभी लोग इन बातों को कंडम करते है कि ऐसी बाते नही होनी चाहिए। यह समाज और जिसके साथ हुआ है सभी को कलंकित करता है। ऐसी घटनाएं नही होनी चाहिए। हमारी जेलों में संख्या से ज्यादा कैदी है।अगले 2 महीनों में सारी जेलों का निरीक्षण करूंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कहकर हमने सभी जेलों से वरिष्ठ अधिकरियो को नई स्कार्पियो गाड़िया दी है

Leave a comment