MONSOON SESSION: सरकार मानसून सत्र में 29 बिलों को करेंगी पेश, विपक्ष ने की इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

MONSOON SESSION: सरकार मानसून सत्र में 29 बिलों को करेंगी पेश, विपक्ष ने की इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इस सत्र में नई सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही इस बार का संसद सत्र बहुत ही हंगामा दार रहने वाला है. मानसून सत्र के पहले दिन ही शुरूआत ही हंगामे के साथ रही है. वहीं इसके साथ ही राज्यसभा को हंगामे की वजह से स्थिगित कर दिया है.  

मानसून सत्र के दौरान 29 बिलों पर चर्चा करवाए जानें की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही कांग्रेस ने सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया है. वहींकांग्रेससंसद में काम रोको प्रस्ताव रखेगी.पेगासस हैकिंग विवाद पर हंगामे के आसार जताई जा रही है. मंहगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों और किसान आंदोलन पर सरकार को विपक्ष घेरने की तैयारी कर चुका है.

TMC के सांसद के तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चला कर संसद पहुंचेगें. यूपी में धर्मांतरण और बंगाल में हुई हिंसा पर भी चर्चा हो सकती है.सदन में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाएगा. आपको बता दें कि 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र चलेगा. वहीं सरकार का 29 बिल पेश कर सकते है.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गेने कहा कि हमनेमहंगाई और कुछ लोगों ने किसानों के मुद्दों पर नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से जिन चीज़ों की अनुमति मिलती है, उन पर चर्चा होगी. हम महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाने वाले हैं.

Leave a comment