Farmers Denies Government Food : किसानों ने सरकार के खाने को किया इंकार, लगंर से मंगाया खाना और चाय

Farmers Denies Government Food :  किसानों ने सरकार के खाने को किया इंकार, लगंर से मंगाया खाना और चाय

नई दिल्ली :  नए कृषि कानून के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों का 'दिल्ली चलो' आंदोलन का आज आठवां दिन है. वहीं इसी बीच आज विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच एक और दौर की बातचीत होनी थी जो कि अभी जारी है. बैठक में किसानों ने एक बार फिर कृषि कानून वापस लेने की मांग दोहरायी है.

आपको बता दें कि, दोपहर 12 बजे से शुरू हुई बैठक में कुछ देर का ब्रेक हुआ था. वहीं ब्रेक के दौरान सरकार की ओर से किसान नेताओं के लिए खाने पीने का इंतजाम किया गया था. लेकिन किसान नेताओं ने सरकार की ओर से दिए गए खाने को मना कर दिया. किसान नेताओं ने अपने लिए लंगर से खाना मंगवाया और वही खाया.

वहीं किसानों के लिए लंगर से राजमा-चावल, सब्ज़ी पूरी और दाल-सब्ज़ी रोटी लायी गयी है. साथ ही एक ड्रम चाय भी लाई गयी. वहीं किसानों ने अपना लंगर एम्बुलेंस से मंगवाया.

Leave a comment