Sonu Sood Icon Of Punjab : भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोनू सूद को बनाया पंजाब का 'आइकॉन'

Sonu Sood Icon Of Punjab :  भारतीय निर्वाचन आयोग  ने सोनू सूद को बनाया पंजाब का 'आइकॉन'

नई दिल्ली :  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और गरीबों का मसीहा बनें सोनू सूद को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मान दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग ने सोनू सूद को पंजाब का राज्य 'आइकॉन' नियुक्त किया है. इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है

आपको बता दे कि, पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस करुणा राजू द्वारा कहा गया है कि, उनके कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा था. जिसके चलते भारतीय निर्वाचन आयोग ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.

वहीं अब सोनू सूद पंजाब में चुनाव से संबंधित जागरुकता अभियान चलाएंगे. बता दें कि, सोनू सूद पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले हैं. सोनू सूद को बतौर एक्टर पहले ही पूरा देश जानता है. साथ ही उन्होंने हिंदी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम किया है. वहीं देश में सोनू सूद की पहचान अब अलग ही मुकाम पर बनीं है. जब उन्होंने और उनकी टीम ने कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में बढ़-चढ़कर मदद की. साथ ही अब भी उनका मदद करने का सिलसिला जारी है.

Leave a comment